चौकिये मत यह हरियाली नहीं रुद्रपुर .न पं. के मस्जिद वार्ड की नाली

चौकिये मत यह हरियाली नहीं रुद्रपुर .न पं. के मस्जिद वार्ड की नाली
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जिला से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारियों को सफाई पर विशेष निर्देश दिए गए हैं जिसके लिए शहरी एवं नगरी क्षेत्र में व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है जहां व्हाट्सएप के माध्यम से इस स्पाट का चित्र भेज कर समस्या अवगत कराई जा सकती है लेकिन रूद्रपुर नगर पंचायत के बस स्टेशन मंदिर रोड के मस्जिद वार्ड में पिपरहवा टोला के पास बनी नाली में हरियाली उगी है जिससे डेंगू के फैलने की आसंका बनी है नगर के नाली साफ सफाई वह फागिग न होने से मच्छर पनपने का डर बना है जबकि सरकार डेंगू को लेकर चिंतित है सरकार नगर से लेकर ग्रामिण तक साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है