72 घंटों से अंधेरे में रहने को जोत खजुहा के उपभोक्ता विवश

72 घंटों से अंधेरे में रहने को जोत खजुहा के उपभोक्ता विवश
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के सटे जोत खजुहा के पचासो उपभोक्ता तीन दिन से अधेरे मे रहने को विवश है जव कि विभाग सहित आनलाइन सूचना दे चुके है लेकिन अभी तक विभाग के कान पर जू नहीं रेग रहा है
मालूम हो जोत खजुआ के लिए दस केवीए का लगा ट्रांसफार्मर लगा है जिस पर लगभग पचासो उपभोक्ता है जो जनमष्टमी के दिन से ही खराब हो गया
ग्रामीण उपभोक्ता मनीष तिवारी,प्रद्युम्न सिंह,अनिल मणि तिवारी,रामनगीनाविश्वकर्मा,
रामसजिले पाण्डेय,संतोष पाण्डेय,गणेश साहनी,अशोक साहनी,सोनू यादव,संतोष यादव,अशोक माली,ओमप्रकाश ने कहा कि जोत खजुहा गाँव के लोगों ने विद्युत कर्मियों को सूचना दी परंतु तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका