पुलिस ने चार पर किया मारपीट का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने चार पर किया मारपीट का मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अधरंगी निवासी विशाल यादव ने तहहीर देकर चार लोगों पर मारने पीटने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने चार पर मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया
विशाल यादव पुत्र राम सिंग निवासी अधरंगी ने दिए गए तहरीर में कहा कि सुबह 7:00 बजे जब मैं दरवाजे पर भैंस को सानी लग रहा था कि अमौनी के सनी व सुमित तथा श्रीनगर कोलूहा काशीपुर के रामजतन व हडही के गोलू लाठी डंडा से लैस होकर दरवाजे पर चढ़कर हमला बोल दिया जिससे मेरा सर फट गया और शरीर में गंभीर चोटें पुलिस ने उक्त पर 323 504 506 452 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया