शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक समारोह के साथ गुरुजनों को किया गया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक समारोह के साथ गुरुजनों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर के सटे रामचक स्थित प्रत्युष विहार विद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया तथा शिक्षकों को उपहार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान स्कूल में बच्चों ने गुरू वन्दना भरतनाट्यम, एकांकी- टीचर डे, सामुहिक नृत्य-शुक्रिया टीचर, भाषण, गीत, आदि प्रस्तुत किये ।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रवक्ता जयबहादुर गौतम, विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह व छात्र संघ अध्यक्ष खुशबू यादव, मन्त्री कार्तिक सिंह ने माँ सरस्वती जी व देश के प्रख्यात दार्शनिक एवं शिक्षाविद्, पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस दौरान बच्चों ने केक काटकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन भी मनाया ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा से ही देश व समाज का विकास संभव है। बच्चों को अच्छी शिक्षा देना शिक्षकों का नैतिक कर्त्तव्य है। अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार से बच्चे खुद तरक्की करने के साथ-साथ देश व समाज के विकास में सहायक होंगे
कार्यक्रम को अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भाटिया विश्वविजय त्रिपाठी उद्धव गुप्ता तेजप्रताप गुप्ता ने भी संबोधित किया
इस अवसर पर छात्र संघ के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि व अन्य आगन्तुकों के साथ साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, शिक्षक विजय बहादुर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, गौतम शर्मा, प्रशांत सिंह, मोहित रूंगटा, महक बरनवाल, निवेदिता गुप्ता, प्रियंका यादव, सरोज देवी, आरती प्रजापति व साक्षी विश्वकर्मा को उपहार व सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया । इस