गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बना रक्षाबंधन का त्यौहार

बरहज क्षेत्र के लिए
गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बना रक्षाबंधन का त्यौहार…..
वाहिद अंसारी की रिपोर्ट
तहसील बरहज जनपद देवरिया भाई बहन के स्नेह और प्यार का अटूट बंधन, का पर्व रक्षाबंधन बरहज बाजार क्षेत्र के लिए गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल बन गया। जहां एक तरफ इतिहास रहा है बादशाह हुमायूं ने कभी रानी कर्मावती द्वारा राखी बंधवाने के साथ इस देश में वर्ग के भेदभाव को मिटाते हुए आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए भाई बहन के अटूट बंधन कि इस देश में मिशाल कायम की जो यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है। ऐसा ही कुछ ,नजारा जनपद देवरिया के बरहज बाजार नगर पालिका क्षेत्र में स्थित पूर्वी पटेल नगर वार्ड संख्या -18जहाज घाट में देखने को मिला। जहां रक्षाबंधन के दिन, इसी वार्ड के निवासी शोएब रजा पुत्र मरहूम शकील अहमद ने इसी वार्ड में रहने वाली अंजलि सहानी पुत्री शंकर सहानी से आज भाई बहन के महापर्व रक्षाबंधन के दिन अपनी कलाई पर राखी बंधवाते हुए इस क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम कर दी, आपको बताते चलें शोएब रजा, एवं उनके परिवार के सभी लोग हर वर्ग के पर्व में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेते हैं एवं क्षेत्र के तमाम गरीबों की मदद के लिए भी शोएब रजा शासन के हर योजना का लाभ दिलाने के लिए हमेशा तत्पर दिखाई देते हैं।
जो इस क्षेत्र के लिए काफी गर्व की बात है।