एक दिन की प्रधानाचार्य बनी स्कूल के दशवी की छात्रा इशिका दिवाकर

एक दिन की प्रधानाचार्य बनी स्कूल के दशवी की छात्रा इशिका दिवाकर
नायक फिल्म के तर्ज पर प्रत्यूष बिहार विद्यालय ने किया कार्यक्रम
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया बुधवार को प्रत्युष विहार रामचक विद्यालय मै बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रमोट करने के लिए एक नया प्रयास आयोजित किया जो नायक फिल्म के तर्ज था जिसमे एक दिन का वागडोर प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दशवी की छात्रा इशिका दिवाकर को दी गयी थी एक दिन कार्यक्रम के दौरान, प्रधानाचार्य और कार्यालय प्रमुख व शिक्षकों के रूप में छात्रों ने विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्था का संचालन किया, जिसका उद्देश्य था बच्चों के हृदय में कोमलता को सशक्ति में बदलना। इस अद्वितीय पहल में, प्रधानाचार्य के रूप में कुमारी इशिका दिवाकर और कार्यालय प्रमुख के रूप में पलक शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्था का संचालन किया प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने इस महत्वपूर्ण कदम को एक समर्पित प्रयास के रूप में बताया और कहा कि बच्चों के हृदय में कोमलता होती है और इस समय में हम उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बना सकते हैं। इस पहल के तहत, बच्चों को नेतृत्व क्षमता और पुरुषार्थ की बढ़ोतरी होती है
इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश सिंह तथा फसीउल्लाह शेख़ ने बच्चों द्वारा किए जा रहे शिक्षण कार्य का निरीक्षण किए तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन दिए ।