रुद्रपुर-करहकोल मार्ग पर सड़क क्षतिग्रस्त से दुर्घटना की आशंका

रुद्रपुर-करहकोल मार्ग पर सड़क क्षतिग्रस्त से दुर्घटना की आशंका
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर करहकोल मार्ग पर दो जगह में मार्ग पर कट होने से दुर्घटना की आशंका बनी है जहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है गांव वासियों ने दुर्घटना से बचने के लिए कट में स्थान पर वास गाड़कर खतरे की घटी के लिए लाल कपड़ा वाध दिया है
मालूम होगी कांग्रेस के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने देवरिया रुद्रपुर करहकोल मार्ग का निर्माण कराया था जो आज भी चमक के साथ बरकरार है लेकिन रखरखाव के अभाव में रुद्रपुर करहकाॊल में मार्ग पर करहकोल के पूर्व हरिजन टोला तथा खोपा में ट्रांसफार्मर के समीप कट हो गया है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है समाजवादी नेता शब्बीर अहमद ने कहा कि अधिकारी क्षतिग्रस्त मार्ग को संज्ञान में लेते हुए तत्काल ठीक करने ताकि मार्ग पर कोई दुर्घटना न हो