एसडीएम में ईश्वरपुरा में लगाई चौपाल, कराया जन समस्याओ का निस्तारण

एसडीएम में ईश्वरपुरा में लगाई चौपाल, कराया जन समस्याओ का निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
ग्राम कुरैती के चौपाल में एक भी प्रार्थना पत्र नहीं
रुद्रपुर देवरिया शासन के निर्देश में जनता के समस्याओं के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे चौपाल में शुक्रवार को रुद्रपुर तहसील क्षेत्र की ईश्वरपुरा में एसडीएम के अध्यक्षता में चौपाल लगाई गई जहां सफी अहमद द्वारा भिटा के जमीन संबंधी प्रार्थना पत्र दिया गया जहां एसडीएम में के निर्देश पर लेखपाल मिथिलेश ने भीटा की नापी कराकर सफी अहमद की जमीन के चिन्हाकन करते हुए भूमिधरी की जमीन का भी चिन्नांकन कर दिया
इस दौरान अनेक छोटी-मोटी जन समस्या आई जिसको मौके पर निस्तारण कर दिया गया
चौपाल में लेखपाल मिथिलेश पंचायत सहायक दिनेश सिंह रोजगार सेवक दिनेश पासवान प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास आदि लोग थे
इसी क्रम में रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कुरैती में नायव तहसीलदार महेन अनिल तिवारी की अध्यक्षता में चौपाल लगा जहां एक भी प्रार्थना पत्र नहीं पड़े चौपाल में प्रधान पति हरेंद्र पासवान सचिव विजय यादव सफाई कर्मी उषा देवी आदि लोग थे