प्रत्युष विहार में स्वतंत्रता दिवस पर हुयी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

प्रत्युष विहार में स्वतंत्रता दिवस पर हुयी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया स्वतंत्रता दिवस प्रत्युष विहार रामचक में मंगलवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
ध्वजारोहण के वक़्त छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक सिंह ने मार्चपास्ट कर ध्वज की सलामी दी। छात्र संघ अध्यक्ष खुशबू यादव ने सभी का स्वागत किया । इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बाँध दी ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने अपने संबोधन में आजादी के लिए मर मिटने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आज हम उन्हीं के कारण आजादी में सांस ले रहे हैं । उन्होंने आजादी के आंदोलन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, वंदना, एकांकी के साथ ही अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एस के शाही, कपिलदेव विश्वकर्मा, परमेश्वर विश्वकर्मा, रंजीत निषाद, विनोद मिश्रा, सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली व रामप्रवेश भारती, सभासद पुनीता देवी व नूरी खातुन, विश्वजीत मल्ल, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, राजेश कुमार, अशोक यादव, संजीव यादव, एड हरिकेश पाण्डेय, निलेश रस्तोगी, दिनेश मौर्या, राकेश कुमार यादव, अजय प्रजापति, प्रबन्धक विजय बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह के साथ ही स्कूल के सभी टीचर्स और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया