अखंड कीर्तन के 19 वे दिन दूग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में हुआ भंडारे का आयोजन

अखंड कीर्तन के 19 वे दिन दूग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में हुआ भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया सावन के पवित्र पर्व पर पुरूषोत्तम मास के (अधिकमास) मे दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर पर विश्व के कल्याण हेतु जन सहयोग व आशीर्वाद से एक माह तक चलने वाले अखण्ड संकीर्तन के 19 वे दिन आयोजक मंडल के सदस्य जय बहादुर गौतम द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम व मंदिर के पीठाधीश्वर महंत रामाशंकर भारती द्वारा किया गया जहां उपस्थित लोगों द्वारा भक्तजनों में प्रसाद वितरण किया गया
छठठे लाल निगम ने कहा कि ऐसे आयोजन के आयोजकों को हम साधुवाद जो देते हैं जो एक महीना के लिए अनवरत अखंड कीर्तन का शुभारंभ किया जो रुद्रपुर के लिए एक मिसाल है ऐसे आयोजन में जहां मेरी जरूरत पड़ेगी मैं आयोजक मंडल के लिए सदैव तत्पर रहूंगा
इस अवसर पर आयोजन मण्डल के सदस्य श्री कौशल किशोर सिंह, रामजतन पुजारी, शिक्षिका पूनम देवी सुनील कुमार गुप्ता,मनोज रूंगटा, नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल परशुराम गुप्ता पिंकी गुप्ता रमाशंकर मास्टर सभासद विजय यादव उपेंद्र मास्टर रामप्रवेश भारती उत्कर्ष रावत त्रिभुवन वर्मा,संजय गार्ड, रूद्रनाथ मिश्र, जय बहादुर गौतम, सोलंकी,श्री निवास मणि त्रिपाठी, वीरेंद्र चौरसिया डॉक्टर पी एन दूवे सत्येंद्र पाण्डेय, सहित अनेको शिवभक्त उपस्थित थे