शब्बीर अहमद ने एडीएम को दिया पत्रक कहां अधिकारी रात निवास नहीं करते

शब्बीर अहमद ने एडीएम को दिया पत्रक कहां अधिकारी रात निवास नहीं करते
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के हौली बलिया निवासी समाजसेवी शबीर अहमद ने संपूर्ण समाधान दिवस पर आए एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को एक पत्रक दिया जिसमें पकड़ी उपकेंद्र पर कार्यरत एसडीओ को तिथि निर्धारित के साथ रात्री निवास करने का मांग की
पत्रक में शब्बीर अहमद ने कहा कि पकड़ी उपकेंद्र पर एसडीओ के रूप में चंदन जयसवाल कार्यरत हैं जिनके अंतर्गत पचलड़ी बिजली घर भी आता है जो रुद्रपुर कछार क्षेत्र मे स्थित है जहां के गांव राप्ती व गोरा के नदी के बीच में बसा है जहां के कार्यरत अधिकारियों के रात्री निवास न करने से आम उपभोक्ता को परेशानी होती है
उन्होंने कहा कि एसडीओ पकड़ी उप केंद्र पर कार्यरत हैं जिनके अंतर्गत पचलड़ी भी आता है लेकिन वहां की जनता को पचलड़ी व पकड़ी बैठने की तिथि निर्धारित न होने से पचलड़ी से लेकर पकड़ी तक का चक्कर लगाना पड़ता है ऐसे में एसडीओ की तिथि वार पकड़ी व पचलड़ी बेठने की निर्धारित की जाए जिससे आम उपभोक्ता को परेशानी न हो
एडीएम ने एक्सियन को निर्देशित किया कि तिथि निर्धारित कर शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए तथा रात्रि निवास का निर्देश दिया जाए