संपूर्ण समाधान दिवस बना कोरम 34 प्रार्थना पत्र में मात्र चार का निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस बना कोरम 34 प्रार्थना पत्र में मात्र चार का निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
प्रार्थना पत्र के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं एडीएम
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया जहां कुल 34 प्रार्थना पत्र आए जिसमें मात्र 4 का निस्तारण हुआ समाधान दिवस में मात्र कोरम दिखा
ए ड्री एम गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी पड़े प्रार्थना पत्र का निस्तारण समय बद्व समय में पारदर्शिता के साथ पूरा करें इसमें लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी
मेवाती देवी निवासी पिपरा कछार ने सीमांकन कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया वही नगवा निवासी भूपेंद्र राव ने चक मार्ग को पक्का कराने के लिए पत्र दिया रुद्रपुर के ढ़ेड़ा स्थान निवासी दिनेश ने अपनी जमीन में वरासत कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया एकौना क्षेत्र के सुखिया पत्नी रामधनी ने एडीएम को पत्र देकर बताया कि मेरा नाम अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान मृतक बता कर राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है जिस पर ए डी एम ने पूर्ति विभाग को जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा ग्राम पचमा के आधा दर्जन महिलाओं ने पानी निकासी के लिए पक्की नाली न होने की परेशानी से अवगत कराया
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 34 प्रार्थना पत्र आया जिसमें राजस्व 16 पुलिस के चार, विकास के चार, खाद्य एव रसद 4 अन्य के 6 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के तीन का निस्तारण कर दिया गया तहसील समाधान दिवस में एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकार जिलाजीत सिंह प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह नायव तहसीलदार महेन अनिल तिवारी एसडीओ अनीश श्रीवास्तव आधिशासीअधिकारी नगर पंचायत नितेश गौरव एडीओ पंचायत रुद्रपुर देवेंद्र पटेल सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे