गाड़ी मे हाईटेंशन तार का करेन्ट उतरने से न.प.के स्काइलिफ्ट चालक की हुई मौत

गाड़ी मे हाईटेंशन तार का करेन्ट उतरने से न.प.के स्काइलिफ्ट चालक की हुई मौत
स्काइलिफ्ट के वाक्स में ऊपर चढ़ा लाइनमैन साफ-साफ बचा जाको (राखे साइयां मार सके न कोई)
मृतक के परिजन को नौकरी व आर्थिक सहायता दी जाएगी चेयरमैन सुधा निगम
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के स्काइलिफ्ट चालक राधेश्याम पांडे उम्र 50 वर्ष की मौत रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में लाइट ठीक करते समय हाईटेंशन के करेन्ट की चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं स्काइलिफ्ट के वाक्स मे चढ़ा लाइनमैन साफ रूप से बच गया जहां कहावत चरितार्थ हुई जाको राखे साइयां मार सके ना कोय
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के कि कर्मचारी/ ड्राइवर राधेश्याम पांडे उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्री राम पुकार पांडे सोमवार की सायंम लाइनमैन जवाहर लाल के साथ दूग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर के स्ट्रीट लाइट ठीक करने गए थे जहां वह नीचे खड़ा होकर लिफ्ट को ऊपर नीचे कर रहे थे जिसमें लिफ्ट के ढक्कन में लाइनमैन जवाहर चढ़कर लाइट ठीक कर रहा था की ऊपर से मंदिर के रास्ते गुजरी 11हजार बोल्ट की हाईटेंशन लाइन लिफ्ट को छू गई जिससे नीचे खड़ा ड्राइवर राधेश्याम पांडे को करंट लग गया और जमीन पर गिर गया जिसको लोग आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही स्काइलिफ्ट के ढक्कन में चढ़े जवाहर लाइनमैन प्लास्टिक के बक्सा होने के नाते साफ-साफ बज गए
अस्पताल में एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह टाउन इंचार्ज केशव मौर्या नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम सतासी स्टेट की मालकिन कुंवरि कादंबरी सिंह सभासद सहित दर्जनों कर्मचारी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु आया
बताते हैं कि मृतक राधेश्याम पांडे मिलनसार व्यक्ति थे मृतक के 3 पुत्र व एक पुत्री शिवम 22 वर्ष शुभम 20 वर्ष सत्यम 18 वर्ष तथा छोटी पुत्री अनामिका थी पांडे बाहर से आकर यही बस गए थे जो सतासी परिवार के अभिन्न अंग रहे जहां वह नगर पंचायत में ड्राइवर पद पर कार्यरंत थे
मृतक के परिजन को नौकरी के साथ दी जाएगी आर्थिक सहायता सुधा निगम
नगर पंचायत के चेयरमैन सुधा निगम ने कहा कि घटना मन को द्रवित करने वाली है मृतक के परिजन को नौकरी के साथ आर्थिक सहायता दी जाएगी