मारपीट में नामजद सहित अज्ञात दस लोगों पर मुकदमा दर्ज
मारपीट में नामजद सहित अज्ञात दस लोगों पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया निवासी निर्मला देवी ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर बटुलही निवासी कुछ लोगों पर मारने पीटने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने नामजद सहित अज्ञात दस लोगो पर मुकदमा पंजीकृत किया मिश्रौलिया निवासी निर्मला देवी पत्नी दयानंद सिंह ने दिए गए तहरीर में कहा कि 23 जुलाई को बटुलही गांव की कुछ लोग हमारे ड्राइवर को पौहारी गुप्ता को मारे पीटे जहां सूचना मिलने पर मेरे पति दयानंद पहुंचे उन्हे मी मारने मारने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुये खेत जोतने से मना करने लगे जिसमें हम भी बुरी तरह घायल हो गयी जहां मेरा मोबाइल भी टूट गया
पुलिस में निर्मला देवी के तहरीर पर हरी विलास सिंह रामनरेश सिंह राजन अंकुर अमित कुमार सहित चार से पांच अज्ञात पर 147 148 323 504 506 427 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया