अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

**अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया भटवालिया चौराहा देवरिया के निवासी अभिषेक के तहरीर पर मदनपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है भटवालिया चौराहा देवरिया निवासी अभिषेक पुत्र बांके ने दिए गए तहरीर में कहा कि 21 जुलाई को हम अपनी मां मीना देवी पत्नी बांके वह पड़ोसी आश देवी देवंती विनोद मधु देवी तथा इंदुपुर निवासी सलोनी देवी के साथ महिंद्रा नाथू स्थित बाबा शिव का दर्शन कर टेंपो से अपने घर देवरिया आ रहे थे कि के रास्ते से एक पिकप गाड़ी ने पीछे से मेरे टेम्पू मे ठोकर मार दिया जिससे कई लोग बुरी तरह घायल हो गए जहां पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध 279 337 338 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया