छात्र जीवन में संघर्ष करने वाला ही सफलता का कदम चुमता है एसडीएम

छात्र जीवन में संघर्ष करने वाला ही सफलता का कदम चुमता है एसडीएम
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
बीएड जूनियर्स ने सीनियर्स को दी भावभीनी विदाई
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर निवही मार्ग स्थित पं.श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय में बुधवार बीएड फाइनल प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय के बीएड व डीएलएड जूनियर्स प्रशिक्षुओं द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर मां सरस्वती को द्वीप प्रज्वलित कर किया
एसडीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में संघर्ष करने व सफलता के प्रति सजग रहना चाहिए तथा अपने प्रशिक्षण से समाज में सीखे व प्राप्त अनुभव के आधार पर विद्यार्थियों को शिक्षा देनी चाहिए इस दौरान मुख्य अतिथि को कालेज के प्रबंधक भाजपा नेता मोहन उपाध्याय स्मृति चिन्ह व वह प्राचार्य निर्जला मिश्रा द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
मोहन उपाध्याय ने छात्रों का उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जब तक जीवन है सीखते रहे क्योंकि अनुभव ही शिक्षक है जो आपको मार्गदर्शित करता है
प्राचार्या मिश्रा ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण अवधि के प्रत्येक पल को सहज तरीके से सीखने व निरंतर अपने कार्य के प्रति संवेदनशील बने यह हमारी शुभकामना है।
इस दौरान प्रशिक्षुओं ने महाविद्यालय से मिले अनुभवों व खट्टी मीठी यादों को साझा किया तथा रैंप वॉक टास्क गेम मिमिक्री आदि जैसी प्रस्तुति दी व विभिन्न कौशलों के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान उप प्राचार्या डा. सीमा तिवारी सहित प्रवक्ता बीएड विभाग जितेंद्र तिवारी तुषार कांत पाठक ऋषिकेश यादव श्री हरी मिश्रा धर्मेंद्र पासवान अरविंद मद्धेशिया भीम सेन कुमार विशाल गुप्ता,प्रतिभा दिवेदी आशा यादव सुधा सिंह विमला निषाद मेघना निगम सहित प्रशिक्षु अध्यापिका अध्यक्ष सोनाली पांडेय साहिना परवीन सुभ्रा मिश्रा अनामिका गोंड सबा परवीन सपना यादव प्रतिभा यादव सहित सैकड़ों संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।