सर्किल के थानो मे आयोजित समाधान दिवस मे कुल 9 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र 3 का हुआ निस्तारण

सर्किल के थानो मे आयोजित समाधान दिवस मे कुल 9 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र 3 का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर में एडीएम प्रशासन के न आने से कानूनगो रुद्रपुर ने जनता की सुनी फरियाद
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल के एकौना मदनपुर व रुद्रपुर में आयोजित समाधान दिवस में कुल 9 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्रक 3 का निस्तारण हुआ रुद्रपुर में एडीएम प्रशासन के न आने से कानूनगो ने जनता की फरियाद सुनी
एकौना थाना में एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां मात्र एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया
एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह ने कम पड़े प्रार्थना पर कहा कि पुलिस व राजस्व जनता से सामंजस्य स्थापित करें तथा उनका निवारण ऐसे आयोजनों के माध्यम से करावे
मदनपुर में प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ जहां तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का निस्तारण किया गया वहीं पूर्व में तीन प्रार्थना पत्र का भी निस्तारण हुआ
रुद्रपुर में ए डी एम प्रशासन के न आने पर कानूनगो व थाना प्रभारी ने जनता की फरियाद सुनी जिसमे पड़े पांच प्रार्थना पत्र मे एक का निस्तारण कर दिया गया
वाक्स
विशेष मेगा वृक्षारोपण अभिभान में अधिकारियों ने किया पौधारोपण
राज्य सरकार द्वारा विशेष मेगा वृक्षारोपण आभियान में एकौना थाना में एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह द्वारा ,मदनपुर थाने में प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह तथा रुद्रपुर कोतवाली में टाउन इंचार्ज केशव मौर्य द्वारा पौधारोपण किया गया