समाधान दिवस के पड़े प्रार्थना पत्र का नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर कराया निस्तारण

समाधान दिवस के पड़े प्रार्थना पत्र का नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर कराया निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सुरौली थाना में आयोजित समाधान दिवस नायव तहसीलदार महेन अनिल तिवारी की अध्यक्षता में हुआ में जहा कुल 10 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 7 का निस्तारण हुआ
कोइलगड़हा निवासी ज्ञानती देवी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र मे रजिस्टर्ड वसीयत के अनुसार उसे नेवासा प्राप्त हुआ है जहां उसके पट्टीदार जोतने बोने नहीं दिया जा रहा है कि शिकायत का निस्तारण मौके पर नायव तहसीलदारी अनील तिवारी सुरौली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर उसको अपने हिस्से की जमीन पर वसीयत के अनुसार जोतने बोने का निर्देश दिया
जहां लोगों ने बताया कि उसके हिस्से की जमीन पर किसी के द्वारा रोका नहीं कह रहा है
थाना दिवस में सुरौली थाना प्रभारी नवीन चौधरी सहित पुलिस व राजस्व कर्मी उपस्थित थे