न्यायालय के आदेश पर चक मार्ग से हटा अवैध कब्जा

न्यायालय के आदेश पर चक मार्ग से हटा अवैध कब्जा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली जयराम मे पुलिस प्रशासन ने न्यायालय तहसीलदार द्वारा बेदखली के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को चक मार्ग पर हुए अवैध कब्जा को हटाते हुए कबजेदारो को बेदखल किया
मंगलवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के जयराम देवकली निवासी प्रेम राव द्वारा 863 /36 चक मार्ग पर अवैध कब्जा में न्यायालय तहसीलदार द्वारा बेदखली का आदेश 14.3.13 आदेश के अनुपालन में पीआईएल नोटिस पर नायब तहसीलदार महेन अनिल तिवारी ने अपने राजस्व कर्मी व पुलिस प्रशासन के साथ चक मार्ग पर हुये अवैध कब्जा मे रामकुमार मोती राम सागर को कब्जा से बेदखल करते हुए बनाए गए अपना स्नानगृह दीवाल कटरैन आदि को हटवाया इस दौरान राजस्व निरीक्षक प्रभारी निर्देश नर्वदैश्वर मिश्रा लेखपाल लोकनाथ सहित मदनपुर पुलिस फोर्स थी