गलत कार्ड सत्यापन को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया पत्र

गलत कार्ड सत्यापन को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया पत्र
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम एकौना के दर्जनों महिला पुरुष ने मंगलवार को रुद्रपुर विकासखंड द्वारा कार्ड सत्यापन में पारदर्शिता न बरतने तथा पात्रों का नाम काटने को लेकर एसडीएम विपिन द्विवेदी को एक पत्र दिया जिसमें कहा कि रुद्रपुर विकासखंड द्वारा कार्ड सत्यापन के लिए एक टीम गठित थी जिसमें घर न जाकर कार्ड सत्यापन का कोरम पूरा करके 45 अंत्योदय कार्ड को अपात्र के साथ विधवा दिव्यांग जनों का कार्ड निरस्त कर दिया गया जहां अपात्रो को संज्ञान में नहीं लिया गया जिसकी जांच कराई जाए ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश जगदंबा पाण्डेय ममता देवी उर्मिला देवी रेशमा लालती देवी सुनीता देवी अभिषेक पांडे बाबूराम रामकिशुन आदि लोग थे
बताते चलें कि एकौना ग्राम का कोटा अनिमियता के चलते निलंबित कर ग्राम भेड़ी में अटैच कर दिया गया था जहां हो रही दिक्कत को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था जिसमें 19 जून को खुली बोली हुई थी जहां सुषमा पांडे निर्विरोध चुनी गयी थी