नगर के जर्जर तार बदलने कार्य का विधायक जयप्रकाश ने किया शुभारंभ

नगर के जर्जर तार बदलने कार्य का विधायक जयप्रकाश ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया केंद्र सरकार योजना के अंतर्गत रिपैम्व डिसटीब्यूशन सेंटर स्कीम के तहत प्रथम चरण में रुद्रपुर नगर क्षेत्र जर्जर तार व पोल बदलने के कार्य का शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया ने किया
जहां एक सभा को संबोधित करते हुए जयप्रकाश निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार के रिपैम्ब योजना के तहत कार्यदाई संस्था लेजर पावर को देवरिया जनपद सहित रुद्रपुर नगर व क्षेत्र का जर्जर पोल व तार बदलना है जिसका कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारंभ हो चुका है नगर में भी जर्जर तार व पोल बदलकर पीवीसी कंडक्टर (केबिल) लगा दिया जाएगा जिससे लोगों के लो वोल्टेज व रोज जर्जर तार टूटने की समस्या का समाधान हो जाएगा
विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन विद्युत केंद्र सहित 132 पावर हाउस का शुभारंभ किया गया है इसी दौरान मिनी किट वितरण कार्यक्रम के माध्यम से किसानों में किट वितरण किया गया जहां विधायक ने किसानों से मोटा अनाज पैदावार करने पर जोर दिया
विशिष्ट अतिथि के रूप में एस डी एम सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी एवं को सचेत किया कि अधिकारी जनता के हित में कार्य करें वह सरकार द्वारा प्रदान सीयूजी नंबर को उठाकर उनके समस्या से अवगत होकर उनका निदान करावे
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा देवी ने कहा कि नगर के जर्जर पोल व तार बदलने से रोज विजली के तार टुटने की समस्या से निजात मिल जाएगा हमारा प्रयास है कि नगर सुंदर व स्वस्थ हो
कार्यक्रम में मैं तहसीलदार कर्ण सिंह संगम धर द्विवेदी सहित लेजर पावर के अधिकारी रजनीश मिश्रा, ए पी पाठक, विजय राय तथा विद्युत विभाग के पी एम ए अवर अभियंता पीयूष दूवे कुमार हर्ष सहित कृषि विभाग के जिला सलाहकार दिग्विजय नाथ सिंह एस एम एस ओमकार नाथ दुबे पारसनाथ उमेश चंद अभिषेक त्रिपाठी वीरेंद्र पांडे सहित किसान मौजूद थे