भगड़ा नाले के पास बन रहे पुल को किसानों ने रुकवाया

भगड़ा नाले के पास बन रहे पुल को किसानों ने रुकवाया
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर पचलड़ी के आगे भगड़ा नाला के समीप वन रहे पुल को बुधवार को दर्जनों किसानों ने अपने खेत से मिट्टी निकालने जाने का विरोध करते हुए पुल के कार्य को रुकवा दिया जहां दो दिन से कार्य बंद है
किसान राज किशोर सिंह राज बहादुर सिंह राम बिहारी सिंह शिव कुमार प्रेम कांति देवी आलोक सिंह कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि ठेकेदार द्वारा मेरी भूमि से बिना मुआवजा दिए मिट्टी निकाली जा रही है
किसानों ने बताया कि इसके पूर्व एसडीएम तथा पीडब्ल्यूडी को पत्र दिया जा चुका है बिना मुआवजा दिए मेरे खेत से मिट्टी न निकाली जाए