कर्ज का रुपया मांगने पर मारपीट में तीन पर मुकदमा दर्ज
कर्ज का रुपया मांगने पर मारपीट में तीन पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलकुंडा निवासी महेंद्र सिंह के तहरीर पर पुलिस ने कर्ज मांगने में हुई मारपीट में तीन पर मुकदमा दर्ज किया
महेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय वंश बहादुर सिंह ने दिए गए तहरीर में कहा कि गांव के ही प्रमोद ने 7 .6. 22 को ₹25 हजार कर्ज के रूप में लिया था जहां बीच में बार-बार रुपया मांगते रहे वादा के मुताबिक 9.7.23 देना था जहां मांगने पर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से मारा और जान से मारने की धमकी दी
पुलिस ने प्रमोद शीला सुनील पर 323 504 506 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया