दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज

दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौनरिया निवासी अंजलि निषाद ने अपने पति समेत चार पर दहेज दहेज के नाम पर मोटरसाइकिल व अन्य समान मांगने पर न देने पर मारने पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जहा पुलिस ने पति समेत चार पर मुकदमा पंजीकृत किया अंजलि निषाद पत्नी भोला निषाद निवासी गौनरिया ने दिए गए तहरीर में कहा कि मेरे पति भोला निषाद मोटरसाइकिल व अन्य सामान दहेज के नाम पर मांगते हैं जहां न देने पर मारते पीटते हैं जहां वह घर से निकाल दिए और जान से मारने की धमकी देते हैं जिस पर पुलिस ने पति भोला ननंद सास सहित एक अन्य पर 323 504 506 सहित दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया