बजट बिना नाला अधूरा कार्य के गुणवत्ता पर उठा सवाल

बजट बिना नाला अधूरा कार्य के गुणवत्ता पर उठा सवाल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के जल निकासी हेतु व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विधान सभा सदस्य डा रतनपाल सिंह द्वारा नाला के लिए 1.5 6 करोड़ दिया गया जिसकी प्रथम किस्त के बाद द्वितीय किस्त न आने से नाला अधूरा पड़ा है वहीं नाला के कार्य की गुणवत्ता पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं
एस्टीमेट के अनुसार नाले का निर्माण नगर पंचायत के एम आर एफ सेंटर से आदर्श चौराहा तक 5 पार्ट में कार्य होना है जिसमें प्रथम पार्ट मनोदेव चित्र मंदिर से एम एफ आर सेंटर तक, द्धितीय़ पार्ट पेट्रोल पंप से दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के गेट तक, तृतीय पार्ट मंदिर के गेट से सतासी इंटर कॉलेज तक ,चतुर्थ पार्ट सतासी इंटर कॉलेज से मिशन स्कूल तक
पाँचवा पार्ट, खजुआ चौराहे से आदर्श चौराहे तक नाला का निर्माण होना है जिसमें कुछ ठेकेदारों ने कार्य करा दिया जिसमें प्रथम किस्त प्राप्त होने के बाद द्वितीय किस्त न मिलने से कार्य अधूरा है जहां कार्य ठीकेदार द्वारा मानक के विपरीत कराए जाने पर सवाल उठने लगे हैं जहां इसके जिम्मेदार मौन हैं
अधिशासी अधिकारी कमलेश शाही ने कहा कि ठेकेदार द्वारा भुगतान हेतु वीजक लगाया गया है जहां कार्य का सत्यापन लैब में भेजा गया रिपोर्ट आने के उपरांत ही भुगतान किया जाएगा
वहीं सपा नेता हरेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि नगर में कार्य नगर पंचायत के सामने मानक के विपरीत कराया जा रहा है जिसको सभी लोग देख रहे हैं परन्तु किसी ने भी कार्य के जांच करने तक की जहमत नहीं उठाई
जिससे प्रतीत होता है कि ठेकेदार व नगर पंचायत की रजामंदी है