भगड़ा नाले पर वन पुल के रास्ते पर फसे वाहन को धक्का लगा रहे है राहगीर
 
                भगड़ा नाले पर वन पुल के रास्ते पर फसे वाहन को धक्का लगा रहे है राहगीर
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया पचलड़ी करहकोल मार्ग पर पचरूखा के पास भगड़ा नाले पर वन रहे पुल पर वाहनों के आवागमन के लिए बगल से बनाए गए वैकल्पिक रास्ते पर बरसात में कीचड़ हो जाने से वाहन कीचड़ में फंस जा रहा है जहां आए दिन राहगीरों को धक्का लगा कर वाहन को निकालना पड़ता रहा है
मालूम है कि बरसात व बाढ़ को पानी से मैरून्ड हो रहे खेतो के नुकसान को  लेकर जनप्रतिनिधियो  द्वारा रुद्रपुर विधानसभा में रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर भगड़ा नाला तथा नगवा असवन पार मार्ग के कटारी नाले पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है जहां आवागमन के लिए नीचे से वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है जहां बरसात के पूर्व विभागीय व कार्यदायी संस्था के लापरवाही से पुल न बनने के कारण वैकल्पिक रास्ते पर बरसात मे कीचड़ हो जाने से आए दिन वाहन फस जा रहे हैं जहां राहगीरों को धक्का लगाकर वाहन को निकालना पड़ रहा है अगर ऐसा ही रहा तो नदी के बढ़ते जलस्तर से निचले सतहो पर पानी आने से मार्ग अवरुद्ध हो सकता है
किसान कछार मंच के नेता शब्बीर अहमद ने कहा कि बरसात के पूर्व पुल तैयार हो जाना चाहिए लेकिन विगत 6 माह से कार्यदाई संस्था द्वारा लापरवाही के कारण पुल तैयार नहीं हो सका जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं
 
                         
                                 
                                 
                                