पिड़रा पुल का एप्रोच दरकने से विभाग के हुए कान खड़े* *एप्रोच बचाने के लिए ठोस कार्य नही हुआ तो करेंगे धरना प्रदर्शन शब्बीर अहमद

पिड़रा पुल का एप्रोच दरकने से विभाग के हुए कान खड़े
एप्रोच बचाने के लिए ठोस कार्य नही हुआ तो करेंगे धरना प्रदर्शन
शब्बीर अहमद
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर गोर्रा नदी स्थित पिड़रा पुल का एप्रोच पर पड़ी मिट्टी बरसात व वढ़े जलस्तर से एप्रोच दरखने के कारण विभाग के कान खड़े हो गए और इसको लेकर ग्रामवासी भी भयभीत हैं
मालूम हो कि दस माह पूर्व पिड़रा पुल का एप्रोच कट गया था जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने आनन-फानन में वास बल्ली बांस व मिट्टी के वोरे के सहारे एप्रोच को बांधा था जिस पर छोटी गाड़ियों छोड़ बड़ी गाड़ियों का आवागमन अभी तक बंद है जहां साल भर होने को हो गए एप्रोच पर कोई ठोस कार्य नहीं हुआ जहां विधायक से लेकर मंत्री तक दौरा कर एप्रोच सुरक्षित है कटा तो विभागीय पर कार्रवाई होगी का आदेश दे जनता में सुर्खियां बटोर रहे है
जहां पाँच दिन से लगातार हो रही बारिश में पिड़रा पुल के एप्रोच का मिट्टी दरकने लगा जिससे ग्रामीण भयभीत दिख रहे हैं
पी.डब्लू.डी एक्सियन आर के सिंह ने कहा कि नई मट्ठी बैठ गया है जिस पर बालू डलवाया जा रहा है एप्रोच सुरक्षित है
वाक्स
एप्रोच बचाने के लिए ठोस उपाय नहीं हुआ तो करेंगे धरना प्रदर्शन शब्बीर अहमद
किसान कछार मंच के नेता शब्बीर अहमद ने एप्रोच पर हुये कार्य को लेकर विभागीय लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि एप्रोच को रोकने के लिए कोई ठोस कार्य नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन करेंगे