अधिवक्ता ने दिया पत्रक ठेकेदार पर कार्यों में लापरवाही का लगाया आरोप

अधिवक्ता ने दिया पत्रक ठेकेदार पर कार्यों में लापरवाही का लगाया आरोप
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर आए मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय को रुद्रपुर तहसील बार सघ के अधिवक्ता राजेश कुमार त्रिपाठी ने एक पत्र देते हुए बाढ़ विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यदाई संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर लापरवाही का आरोप लगाया लगाया
पत्रक में राजेश त्रिपाठी ने कहा कि नारायणपुर औराई से नगवा मार्ग ,पचलड़ी से करहकोल मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बन रही पुलिया के निमित ठेकेदार द्वारा वैकल्पिक रास्ते को ठीक न बनाने फिश प्लेट न रखने से हल्की बारिश में लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर यही हाल रहा तो बरसात होते ही मार्ग अवरूद्ध हो जाएगा
उन्होंने कहा यही हाल नगवा से भेलऊर मार्ग नारायणपुर से छपरा बुजुर्ग मार्ग पर बंधो का जीर्णोद्धार मे ठेकेदारों का लापरवाही है ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए विभागीय लापरवाही बताते हुए कार्रवाई की मांग की