बारिश होते ही राहगीरों को भगड़ा व कटारी नाले पर बन रहा पुल बना मुसीबत

बारिश होते ही राहगीरों को भगड़ा व कटारी नाले पर बन रहा पुल बना मुसीबत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर पचलड़ी के आगे भगड़ा नाला तथा नरायनपुर नगवा मार्ग पर कटारी नाले के पास बन रहे पुल बारिश में राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया जहां जान में जोखिम डाल कर राहगीर वाहन को ले जाते हैं
बताते चलें कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर पचलड़ी के आगे भगड़ा नाला तथा नारायनपुर नगवा मार्ग पर कटारी नाले पर पुल का निर्माण हो रहा है जहां लोगों को आने जाने के लिए खेत से वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है जब तक बारिश नहीं था तब तक वाहन आसानी से आ जा सक रहे थे लेकिन बरसात होते ही लोगों को दुश्वारियां का सामना करना पड़ा पड़ रहा है जबकिजनप्रतिनिधीयों द्वारा बरसात के पूर्व कार्य पूरा करने का आदेश निर्देश दिया जा रहा है लेकिन विगत 6 माह से पुल बनकर तैयार नहीं हो पाया
स्थानीय लोगो का कहना है कि अभी तो हल्की बरसात हुई है जब बाढ़ आ जाएगी तो पूर्ण रूप से आवागमन बंद हो जाएगा अगर इसे जल्द नही बनवाया गया तो इस रास्ते आने जाने में बड़ी समस्या होगी।
लोगों का कहना है कि ठेकेदार के लापरवाही की वजह से यह रास्ता अधूरा रह गया नेता आते हैं और फोटो सूट करा कर चले जाते हैं