प्रार्थना पत्र के निस्तारण मे हुआ अवरोध उत्पन्न*्
प्रार्थना पत्र के निस्तारण मे हुआ अवरोध उत्पन्न
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में थाना समाधान दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र का निस्तारण करने गये राजस्व अधिकारी ने निस्तारण मे अवरोध उत्पन्न पर  सूचना अपने अधिकारियों को विधिक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया
 मालूम है कि रुद्रपुर सब्जी मंडी में रियासत की मालकिन कुंवर कादंबरी सिंह द्वारा खेसरा नंबर 3006 में दुकानदार अब्दुल कादिर पुत्र समतुल्ला को 260 नंबर की रसीद  से दुकान के लिए जगह एलाट  की थी
कादिर ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा था कि हम कैंसर का इलाज कराने गए थे जहां आजम व उक्त लोग मेरे दुकान पर कब्जा कर लिए जिसका प्रार्थना पत्र थाना दिवस में दिया था
प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतू आज  नायव तहसीलदार महेन अनिल तिवारी मौके पर पपहुंचे जहां निस्तारण के  जांच के उपरांत अवरोध होने पर उच्च अधिकारियों को आख्या प्रेषित की
बताया जाता है कि उक्त लोगों को थाने पर ले आया गया था जहां विरोध के चलते उन्हें छोड़ना पड़ा
 
                         
                                 
                                 
                                