मारपीट में पुलिस ने चार पर किया मुकदमा दर्ज

मारपीट में पुलिस ने चार पर किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सरहस वह समदा निवासी सरोज देवी उक्त गांव के 4 लोगों पर मारने पीटने का आरोप लगाया जहां पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया
सरोज देवी पत्नी मनोज ने दिए गए तहरीर में कहा कि हम प्रार्थनी एक दशक से देवरिया रहते हैं जब भी हम लोग घर आते हैं तो मुझे व मे पति को घर में घुसने नहीं दिया जाता जहां 22 तारीख की रात को हम लोग घर में रहने के लिए आए थे तो आकाश गामा धर्मेंद्र अंजलि यादव ने हमको व मेरे पति को मारा जहां हसिया से मेरे पति पर वार किया जिससे उनका काम कट गया
सरोज देवी के तहरीर पर पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया