H S live news

No.1 news portal of UP

डीएम ने योग सप्ताह एवं नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की कार्ययोजना एवं रूपरेखा के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

डीएम ने योग सप्ताह एवं नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की कार्ययोजना एवं रूपरेखा के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे

देवरिया
15 जून।
जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने योग सप्ताह 2023 (15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक) एवं नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के आयोजन हेतु जनपद स्तरीय कार्ययोजना एवं रूपरेखा के संबंध में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बुधवार की देर रात समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक में डीएम ने हर घर-आंगन योग के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश सभी संबंधित विभागों को दिए। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा तथा मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य स्वरूप में मनाया जाता है। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 की थीम हर घर-आंगन योग रखा गया है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने बताया है कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शासन द्वारा जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में जिलाधिकारी को अध्यक्ष तथा पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्रीडा अधिकारी, गैर सरकारी योग संस्थाओं के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी द्वारा नामित अन्य महानुभाव को सदस्य एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को संयोजक सदस्य नामित किया गया है।जनपद में कार्यरत गायत्री परिवार के सदस्यों, प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से जनपद, तहसील, ब्लॉक, पंचायत स्तर पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्तर पर योग से सम्बन्धित स्वयं सेवी संस्थाओं से बैठक करते हुए उनके योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योगाभ्यास कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्राप्त किया जाएगा। जनपद के समस्त योगाभ्यास कार्यक्रमों का समन्वय आयुष विभाग के माध्यम से किया जाएगा। इनके अतिरिक्त आंगनबाड़ी, आशा एवं एएनएम व अन्य को योग प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित करते हुए सामूहिक आयोजनों में इनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनजागरण हेतु मा० प्रधानमंत्री, मा० मुख्यमंत्री सहित प्रमुख हस्तियाँ, खिलाड़ियों योग गुरुजी, प्रतिष्ठित महानुभाव आदि के संदेश प्रसारित किया जायेगा। इस अवसर पर जनसामान्य की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही जनपद की सरकारी वेबसाइट एवं जनसामान्य तथा शासकीय पत्राचार हेतु प्रेषित होने वाले पत्रों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लोगों (Logo) को प्रदर्शित किया जाएगा। योग से संबंधित गतिविधियों के आयोजनों में आयुष मंत्रालय के योग पोर्टल में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुये प्रचार-प्रसार किया जायेगा। योग के कार्यक्रमों को नुक्कड़ नाटक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रचार किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन में जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन कराया जायगा।
योगाभ्यास कार्यक्रम के आयोजन में पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कार्यक्रम से पूर्व सभी ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। योगाभ्यास के लिए जनपद के प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों के किनारे एवं प्रमुख नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों को पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चयन में प्रमुखता दी जाएगी।
जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हैल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर, आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर संचालित 50 भैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं अन्य आयुष चिकित्सालयों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। जनपद के समस्त पुलिस थाना, पुलिस लाइन, पीएसी बटालियन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, प्रान्तीय रक्षा दल को सम्मिलित करते हुए योगाभ्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए उनके मध्य मिष्ठान एवं फलों आदि का भी वितरण किया जाएगा।तकनीकी शिक्षण संस्थानों, कृषि महाविद्यालय, उच्च शिक्षा महाविद्यालयों, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय एवं आयुष महाविद्यालयों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम तथा योग सप्ताह 2023 (15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक) में प्रातः 6:00 बजे से 08:00 बजे तक निर्धारित योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम तथा पूर्वाह्न 11:00 बजे से 01:00 बजे तक अथवा अपराह्न में सुविधाजनक समय का निर्धारण करते हुए सेमिनार (आधुनिक जीवन शैली जनित शारीरिक एवं मानसिक रोगों में योग का प्रभाव आदि), आशुभाषण, पोस्टर रंगोली, स्लोगन एवं योगासन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, ईओ रोहित सिंह सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top News

Copyright © All Rights Reserved, HS live news | Website Developed by 8920664806
HS Live news को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 9648407554,8707748378,इमेल [email protected]