अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के शताब्दी वर्ष पर आयोजित हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के शताब्दी वर्ष पर आयोजित हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम।
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
बलहा/बहराइच-
अ0भा0पुरवार महासभा ने दो दिवसीय परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का किया आयोजन।
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के जिला अध्यक्ष बहराइच द्वारा समारोह में शिरकत करने हेतु विकासखंड बलहा तथा मिहींपुरवा के कई ग्राम पंचायतों में भ्रमण करते हुए वितरित किए गए आमंत्रण पत्र।
बुंदेलखंड की पावन भूमि पर स्वाजातीय विवाह योग्य युवक-युवतियों का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का आयोजन शताब्दी महाविद्यालय राठ रोड उरई (जालौन) उत्तर प्रदेश में दिनांक- 17-18 जून 2023 को होना सुनिश्चित हुआ है। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय पुरवाल (पोरवाल) महासभा के जिलाध्यक्ष बहराइच कमलेश पोरवाल को अपने जनपद निवासियों तथा इस संस्था से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों मे सस्नेह आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है। संस्था के जिला अध्यक्ष बहराइच द्वारा आज शनिवार को विकासखंड बलहा तथा मिहींपुरवा मे सम्मानित पत्रकार बंधुओं संघ से जुड़े पदाधिकारियों व संभ्रांत गणमान्य नागरिकों को सम्मेलन हेतु आमंत्रित किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष कमलेश पोरवाल का सहयोग करते हुए जिला उपाध्यक्ष किशोर कुमार पोरवाल महामंत्री अवधेश कुमार पोरवाल दिलीप पोरवाल श्याम बिहारी नीरज पोरवाल संजय पोरवाल सुनील कुमार गुप्ता रामानंद गुप्ता ललित पोरवाल चंद्रदेव पोरवाल आदि की उपस्थिति बनी रही।