नायब तहसीलदार कर्ण सिंह वने प्रभारी तहसीलदार

नायब तहसीलदार कर्ण सिंह वने प्रभारी तहसीलदार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार कर्ण सिंह को जिलाधिकारी के आदेश क्रम में प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है मालूम हो कि यौन शोषण के मामले में तहसीलदार रुद्रपुर अभय राज निलंबित कर दिया गया था जहां किसी तहसीलदार के पोस्टिंग न होने से आय जाति निवास ई एस डब्ल्यू सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे थे
जिसमें हमारे द्वारा तहसीलदार की पोस्टिंग न होने से लोग परेशान की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी जिसे अपर जिलाधिकारी प्रशासन नागेंद्र सिंह ने प्रमुखता से लेते हुए जिलाधिकारी देवरिया के आदेश क्रम में पत्रांक संख्या 118 के माध्यम से नायव तहसीलदार कर्ण सिंह को तहसीलदार रुद्रपुर के कार्यों के संपादन हेतु यथा से आय जाति निवास आय प्रमाण पत्रो के निर्गत करने एवं अन्य कार्य हेतु प्रभारी तहसीलदार अग्रिम आदेश तक नामित किया गया है