पत्रकारो के स्तंभ रहे रामेश्वर पांडे “काका जी” के निधन पर शोक

पत्रकारो के स्तंभ रहे रामेश्वर पांडे “काका जी” के निधन पर शोक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया अमर उजाला, दैनिक जागरण वॉयस आफ लखनऊ समेत कई प्रमुख समाचारों मे सम्पादक रहे जाने माने पत्रकार रामेश्वर पाण्डेय ‘‘काका’’ का निधन उनके निवास पर बुधवार की सुबह हो गया वह काफी दिनों से बीमार थे जिनका इलाज चल रहा था
उनके निधन पर जिला संवाददाता राकेश धर द्विवेदी मनोज तिवारी मनोज रूंगटा सुधीर पांडे विनय गुप्ता राम प्रसाद पांडे राजाराम गुप्ता राणा प्रताप सिंह रामप्रवेश भारती संतोष गुप्ता तारकेश्वर विश्वकर्मा अखिलेश शर्मा मोइन खान आदि पत्रकारों ने शोक प्रकट किया