थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस

थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस।
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
आज दिनांक ११-३-२०२३को थाना ऐकौना में नायब तहसीलदार रुद्रपुर श्री कर्ण सिंह के अध्यक्षता तथा थानाध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद राजभर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।नायब तहसीलदार रुद्रपुर श्री कर्ण सिंह व थाना ऐकौना के थानाध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद राजभर द्वारा कानून को क्षेत्र में स्थापित करने की मंशा से क्षेत्र के राजस्व विवादों में काफी कमी आई हैं तथा थाना समाधान दिवस में फरियादियों की उपस्थिति कम होना क्षेत्र के राजस्व विवादों में कमी का प्रमाण भी—आज थाना समाधान दिवस में सिर्फ एक फरियादी आया तथा उसका समाधान कर दिया गया।
इस मौके पर एसआई धर्मेन्द्र कुमार व सुधाकर विक्रम सिंह के साथ साथ सभी थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
राजस्व अधिकारी श्री जगदीश गुप्ता अपने सभी हल्के के लेखपाल के साथ थाने पर उपस्थित रहें तथा समस्याओं के समाधान हेतू तत्पर भी।