देवरिया जिलें के रुद्रपुर तहसील व ब्लाक अन्तर्गत द्वाबा को डेंगू ने लिया अपने आगोस में।

देवरिया जिलें के रुद्रपुर तहसील व ब्लाक अन्तर्गत द्वाबा को डेंगू ने लिया अपने आगोस में।
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
ग्राम प्रधान तथा प्रशासनिक अधिकारियों की असंवेदनशीलता व जनता के प्रति अपने कर्तव्यपरायण से निष्क्रीय होने के कारण रुद्रपुर के नदीओं के बीच के इलाके को डेंगू के अपने चपेट में लेते हुए ग्रामसभा बकरुआ में दस्तक दे दिया हैं।
ग्रामसभा बकरुआ में नागेन्द्र यादव पुत्र श्याम नाराणय यादव, उम्र २४ साल व बिन्दु देवी पत्नी जनार्दन यादव ,उम्र ३७ साल इलाज हेतू बकरुआ स्वास्थ्य केन्द्र गये जहां से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रुद्रपुर भेजा गया और जांच में डेंगू की पुष्टि हुई।इलाज जारी हैं।
बारिश के जलजमाव के कारण द्वाबा क्षेत्र के प्रायः गाँव पानी के जमें होने के कारण प्रदूषित हो गये हैं लेकिन ग्रामसभा अध्यक्ष, ग्राम सचिव, ग्राम प्रशासनिक अधिकारी तथा इनके सक्षम अधिकारियों की शुन्यता जैसे फागिंग न करना, सफाई कर्मी के न आने से नालों की समुचित सफाई न होना—अपने जिम्मेदारी के तहत अपने कार्य स्थल पर न होना –स्पष्ट दिखाई दे रहा हैं। जलजमाव के कारण मच्छरों की उत्पत्ति ही इन बिमारियों का मुख्य कारण हैं।
अगर सक्षम अधिकारी समय से अपने कार्य स्थल पर शासन के मंशा अनुरुप सफाई तथा फा़गिंग की समुचित व्यवस्था करें तो संक्रमित बीमारियों से क्षेत्र की जनता को बचाया जा सकता हैं।