करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एंटी करप्शन ने प्रशासन से मांगा सहयोग

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस बल सहयोग से भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतू अधिकृत संगठन एण्टी करप्शन कोर ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश ओझा तथा उत्तर प्रदेश उप प्रभारी व उत्तर प्रदेश टास्क फोर्स प्रभारी डा. ऋषिकेश दुबे, राष्ट्रीय सचिव रामकिसुन प्रजापति,
मीडिया प्रभारी हरिशंकर त्रिपाठी,
रफीउल्लाह, अमीत कुमार ओझा व गोरखपुर प्रभारी व टास्क फोर्स सदस्य रागनी सिंह के साथ महराजगंज जिले के नौतनवा थाना अन्तर्गत एक करोड़ो रुपये के धोखाधड़ी के मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के स्टाफ अफसर एस पी आनन्द कुमार से व जनसुनवाई इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी के साथ चर्चा की तथा एस पी महराजगंज के आदेश के बावजूद स्थानीय थाना द्वारा मुक़दमा दर्ज नहीं किये जाने पर चिन्ता व्यक्त की।
धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति अमर श्रीवास्तव एक शातिर अपराधी हैं तथा अपने गैंग के साथ प्रदेश में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका हैं।
एण्टी करप्शन कोर टास्क फोर्स ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में धोखाधड़ी के सभी साक्ष्यों के साथ अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के स्टाफ अफसर एस पी आनन्द कुमार को स्थानीय थाना को प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देने हेतु आवेदन दिया तथा उनके द्वारा सम्बन्धित थाने को प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देते हुए संगठन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।