कान्हा गौशाला में क्या गया गायों का किया गया वितरण

कान्हा गौशाला में क्या गया गायों का किया गया वितरण
बाल विकास परियोजना के तहत गायों का वितरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मनसाअनुरूप चलाया गया मुहिम के तहत गरीब लाभार्थियों 4 गांव का वितरण किया गया इस वितरण में मौजूद बाल विकास परियोजना अधिकारी विमला देवी सुपरवाइजर चमेली देवी ककरी आंगनवाड़ी मीरा देवी की मौजूदगी में 0से 6 वर्ष के लाभार्थियों को कान्हा गौशाला के गाय दी गई जिसमें पाने वाले लाभार्थी जीतू पुत्र राधेश्याम उम्र 1 साल 5 महीना ,रागिनी पुत्री विजय कुमार उम्र 2 साल 7 माह , प्रेमिका का पुत्री राजेश उम्र 3 साल 1 माह ,राम कुमार पुत्र साबित राम उम्र 5 साल 8 माह के लाभार्थियों को आंगनवाड़ी मीरा देवी ककरी फर्स्ट की रहने वाली है जो अपने सर्वे के आधार के अनुसार चार पात्र लाभार्थियों को कान्हा गौशाला पानी टंकी मोहल्ला तोपखाना नानपारा से दिया गया। सरकार द्वारा बच्चों का कुपोषण दूर करने हेतु गायों को लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्यक्रम कर रही है लाभार्थी गायों को पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान की लहर दौड़ गई। और उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना से काफी खुश नजर आए । बाल विकास परियोजना अधिकारी विमला देवी ने बताया की गाय पाने वाले लाभार्थियों को सरकार द्वारा हर महीने 1500 सौ रुपए गाय की देखरेख के लिए लाभार्थियों के खाते में पैसा देती रहेगी।