अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद मुख्य मार्ग पर ही बांध रहे पालतू पशु

बहराइच यूपी 40 थाना खैरीघाट
सड़क पर पालतू जानवर बांधने से आवागमन हो रहा बाधित
अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद मुख्य मार्ग पर ही बांध रहे पालतू पशु
मुख्य मार्ग पर पालतू पशु बांधने से राहगीरों व गाड़ियों का निकलना हो रहा मुश्किल
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
बहराइच थाना खैरीघाट के दलजीतपुरवा के अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि मुख्य मार्ग रामपुर धोबियाहार के पीडब्ल्यूडी रोड में ही अपने पालतू जानवर बांध रहे हैं जब इसका विरोध करते है तो उनसे सीधे झगडा करने पर ये लोग हो जाते है। इन लोगो के हौसले बुलंद हैं। कई बार शिकायतें करने के बाद भी इन लोगों ने रास्ते में अपने पालतू पशुओं को बांधना नहीं छोड़ा है अतिक्रमणकारी मुख्य मार्ग पर ही अपने पालतू पशुओं को बांधते है जिस कारण आवागमन करने वाले राहगीरों,और गाड़ियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता
रामपुर धोबियहार के मुख्य मार्ग दलजीतपुरवा के पास पुलिया पर पैदल निकलना भी जोखिम भरा काम हो गया है पालतू पशु टांगे और पूंछे चलाकर रास्ता बाधित करते हैं। अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है जिसके चलते बस, ट्रक, बाइक साइकिल सवार चोटिल हो रहे हैं