बैदपुरा थाने में चला बीट चलो अभियान

ब्रेकिंग न्यूज़
इटावा
बैदपुरा थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह द्वारा आज दिनांक 4/12/2021 को श्रीमान आईजी कानपुर व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा व अपर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी सैफई के निर्देशानुसार बीट चलाओ अभियान के तहत थानाध्यक्ष महोदय मय हल्का प्रभारी मय बीट आरक्षी गणो के साथ ग्राम पंचायत पाताझारी। सैदपुर में आपराधिक गतिविधियों व अबैध कट्टे बनाने पर निगरानी रखते हुए । व महिलाओं व बच्चियों को जागरूक किया गया ।
रिपोर्टर अंशुल यादव उर्फ देव भइया
इटावा