शादी के दौरान बैग चोरी दिल्ली सचिवालय में सीपीओ का बैग रिसेप्शन से चोरी, रिजॉर्ट मालिक समेत सात पर मुकदमा

आगरा….
शादी के दौरान बैग चोरी दिल्ली सचिवालय में सीपीओ का बैग रिसेप्शन से चोरी, रिजॉर्ट मालिक समेत सात पर मुकदमा
आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत मधु रिजॉर्ट में जयमाला के बाद दूल्हे के पिता का गहनों से भरा बैग चोरी हो गया। दूल्हे के पिता की तहरीर पर रिजॉर्ट मालिक समेत सात लोगों पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। दूल्हे के पिता दिल्ली सचिवालय में मुख्य उत्पाद अधिकारी(CPO) हैं।
जानकारी के मुताबिक एटा निवासी विनोद कुमार दिल्ली सचिवालय में अधिकारी हैं। शुक्रवार को उनके बेटे की बारात आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित मधु रिजॉर्ट आई थी। दुल्हन के लिए लाए गए गहनों का बैग उनके पास ही था। रात 1 बजे के लगभग मेहमान वापस जा रहे थे। इसी दौरान मेहमानों को विदा करते समय उन्होंने अपना गहनों से भरा बैग रिजॉर्ट के रिसेप्शन पर रख दिया। मेहमानों को विदा करने के बाद उन्होंने देखा तो बैग वहां से गायब था।
रिजॉर्ट का कैमरा था खराब
विनोद कुमार के अनुसार बैग चोरी होने पर उन्होंने स्टाफ से बातचीत की तो स्टाफ ने कोई जानकारी न होने की बात कही और जब सीसीटीवी दिखाने को कहा तो एक घण्टे तक स्टाफ उन्हें बरगलाता रहा और बाद में वहां का कैमरा खराब होने की जानकारी दी। पीड़ित के अनुसार बैग में लगभग बीस लाख रुपये कीमत के सोने और हीरे के जेवरात व एक लाख रुपये नकद थे।
रिजॉर्ट मालिक समेत सात पर मुकदमा
एसओ सिकंदरा विनोद कुमार के अनुसार पीड़ित पक्ष द्वारा रिजॉर्ट मालिक द्वारा साजिशन बैग चोरी करने का आरोप लगाया है। रिजॉर्ट मालिक गिर्राज बंसल, गार्ड राजपाल, रिसेप्शन पर बैठे राजेन्द्र ,सनी और सफाई कर्मचारी जितेंद्र, गौरव और राहुल के खिलाफ चोरी का मुकदमा लिखा गया है। विवेचना की जा रही है। योगेश पाठक आगरा