बुखार,सर्दी,खासी से है परेशान तो ये उपाय कर दूर कीजिए दर्द श्रीमान

बुखार,सर्दी,खासी से है परेशान तो ये उपाय कर दूर कीजिए दर्द श्रीमान_
डॉ राव पी सिंह
वर्तमान दिनो में मौसम में बदलाव चल रहा है ।
इस मौसमीय परिवर्तन के कारण अधिकतर घरो में कोई ना कोई गला खराब, जुकाम, बुखार, शरीर में दर्द आदि किसी ना किसी बीमारी से परेशान है
इन्ही बीमारीओ के कुछ सरल घरेलू उपचार बताये जा रहे हे कृपया लाभ उठायें तथा दूसरो को भी लाभान्वित करे :-
गला खराब, जुकाम, खाँसी,गले की ख़राश , साँस लेने में घुटन
– उपचार –
1- सोंठ – आधा चम्च
2- पीपली – आधा चम्च
3- दाल चीनी – आधा चम्च
4- काली मिर्च – 5 दाने
5- तुलसी पत्ते – 7
केसा भी बुखार, खाँसी,बदन में दर्द
– उपचार –
1- गिलौय चूर्ण – आधा चम्च
2- सोंठ चूर्ण – आधा चम्च
3- अम्बा हल्दी – आधा चम्च
4- तुलसी पत्ते – 7
5- काली मिर्च – 5 दाने
-:उपयोग विधि :-
अपनी बीमारी के अनुसार सभी औषधियाँ 2 गिलास पानी में डाल कर उबालें जब एक चौथाई रह जाये तब स्वादानुसार देशी खांड या बिना मसाले का गुड़ डाल कर पी लीजिये और आराम करे ।
बहुत लाभकारी है
पहले खुद उपयोग करे तत्पश्चात दूसरो बता कर उनको भी लाभान्वित करे ।
बरसात के मौसम् में पानी उबालकर सामान्य तापमान हो जाने पर ताम्रपत्र में रखकर जल, ठंड के मौसम में स्वर्ण पात्र का रखा जल व गर्मी के मौसम में घड़े का ही सेवन करें
ताम्रपात्र व स्वर्ण पात्र न होने पर मूल्यवान होने के कारण इसकी छोटी सी कोई भी वस्तु अपने जल संग्रह करने वाले पात्र में डालकर रखे
*साभार राजीव दीक्षित