अग्निपीड़ितों में को कम्बल वितरित

अग्निपीड़ितों में को कम्बल वितरित
रिपोर्ट रीता कुमारी
बड़हलगंज, ब्लाक क्षेत्र के खडेसरी गांव में आग लगने से दीपावली के दिन तबाह हो गए 18 परिवारों की मदद खातिर पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी की कोशिशें अनवरत जारी हैं। इसी कड़ी में बुधवार को अग्निपीड़ितों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल प्रदान किया गया।
बुधवार की सुबह श्री त्रिपाठी के निवेदन पर जनसेवा संस्था के सदस्य अग्निपीड़ितों की मदद को आगे आये और ठंड से बचाव की जरूरत को समझते हुये सभी परिवारों को डबलबेड का कम्बल उपलब्ध कराया।
जिसमें जितेंद्र निषाद ने प्रमुखता से सहयोग किया।
इस अवसर पर जनसेवा अध्यक्ष व बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर, वरिष्ठ बीजेपी नेता राजीव पाण्डेय राजू, जनसेवा संस्था के महामंत्री सन्तोष जायसवाल पत्रकार, पप्पू निषाद, राजकुमार भारती और धर्मेन्द्र तिवारी आदि मौजूद थे।