डौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

डौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
डोकी-! आगरा जनपद के थाना क्षेत्र डौकी के पुलिस चौकी बमरौली कटारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगला सवला में जुआरी चौपाल सज रही थी लेकिन पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी तभी थाना डौकी के थाना अध्यक्ष शेर सिंह को सूचना मुखबिर द्वारा सूचना मिली तो तभी थाना अध्यक्ष शेर सिंह ने टीम गठित करके जुआरियों की चौपाल में जाकर चारों तरफ से घेराबंदी करके जुआरियों को धर दबोचा और 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर फड से ₹17500 वह तीन मोटरसाइकिल इंदल सिंह पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम बुढाना थाना ताजगंज बीरेंद्र सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी एत्मादपुर मदरा डौकी बनी सिंह पुत्र तिलकराम निवासी निवासी बुढाना ताजगंज राहुल शर्मा पुत्र सुभाष चंद शर्मा बालूगंज थाना रकाबगंज सौरव पुत्र अखिलेश निवासी बालूगंज थाना रकाबगंज शेर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गांव शरवत पुर थाना डौकी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कानूनी कार्रवाई करके उन्हें जेल भेज दिया