द्वितीय शूटिंग चैंपियन में गोल्ड जीत कर सनी ने जनपद का बढ़ाया मान
 
                द्वितीय शूटिंग चैंपियन में गोल्ड जीत कर सनी ने जनपद का बढ़ाया मान
रिपोर्ट दर्शन राजपूत

कन्नौज/  जनपद के भौराजपुर  गांव निवासी सनी दिवाकर पुत्र रामवीर दिवाकर ने द्वितीय शूटिंग चैंपियन में गोल्ड जीतकर जनपद का मान बढ़ाया l  यह प्रतियोगिता जनपद इटावा में चल रही थी l  जिसमें कन्नौज के लाल ने बाजी मारी l अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया l  गोल्ड मेडल के साथ ब्रांच मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया l  सनी अभिमन्यु शूटिंग अकादमी फर्रुखाबाद में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज का अभ्यास करता था l  वहीं इसके कोच अनिल पाल  एवं अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज जितेंद्र सिंह की देखरेख निशानेबाजी सीखी l  इटावा जनपद में शूटिंग चैंपियन में जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर जनपद का मान बढ़ाया l  घर पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया l  फूल माला पहनाकर सनी को बधाई दी l  इसी मौके पर बसपा नेता वकील सुधीर मौर्य ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार को सहयोग करना चाहिए l  ग्रामीण क्षेत्रों में कई बालकों के अंदर ऐसी प्रतिभाएं विद्यमान है  l  वही ऐसे बालकों को आर्थिक मदद की भी सहायता मिलनी की बात कही l
 
                         
                                 
                                 
                                