एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम गोला श्री राजेंद्र बहादुर सिंहको सौपा

एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम गोला श्री राजेंद्र बहादूर सिंहको सौपा।
रिपोर्ट गोरखपुर ब्यूरो
एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमलेश ओझा के नेतृत्व में एक दस सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम गोला श्री राजेंद्र बहादुर सिंह को दिया। संगठन को पुलिस बल के सहयोग से भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतू शासन द्वारा पूर्व में अधिकार प्रदान किया जा चुका हैं जिससे संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़ाई जारी रखे हुए हैं लेकिन भ्रष्टाचार के खात्में के लिए इतना ही अधिकार पर्याप्त नहीं हैं
क्योंकि काम करते समय जो समस्याएं सामने आती हैं उससे निवारण हेतू कुछ और अधिकार संगठन को शासन से चाहिये—उन्हीं समस्याओं के निवारण के परिपेक्ष में शासन से अन्य अधिकारों को प्राप्त करने हेतू एसडीएम गोला श्री राजेंद्र बहादुर सिंह जी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश ओझा ने एसडीएम गोला को दिया मौके पर संगठन के प्रदेश उप प्रभारी डा. ऋषिकेश दुबे,देवरिया जिला प्रभारी एड. कृष्णमूर्ति त्रिपाठी, देवरिया विधिक सलाहकार एड. गोपीनाथ यादव,विधिक सलाहकार गोला गोरखपुर एड. रामलखन राय, गोरखपुर मीडिया मंडल प्रभारी हरिशंकर त्रिपाठी,राष्ट्रीय सचिव रामकिशुन प्रजापति,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय मिश्र, एड.अंकित कुमार ओझा, रफिउल्लाह अंसारी, बांकेबिहारी ओझा आजीवन सदस्य, सौरभ, चक्रधारी सोनकर तथा श्यामनारायण कनौजिया ऊ. प्र. सलाहकार आदि उपस्थित रहें