अश्लीलता फैलाने वालों को मिले सजा

अश्लीलता फैलाने वालों को मिले सजा
बड़े लोग अपने नाम का सहारा लेकर सरकार और कानून की आंख में धूल झोंकने का कार्य कर रहे हैं इसके पहले भी नामी गिरामी हस्तियां कई तरीके के स्कैंडल में फस चुके है लेकिन कानून उनके लिए जैसे मजाक है उक्त बातें पॉर्न फिल्मों के कारोबारी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सनातन सेना के
राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण प्रताप सिंह ने कही है
एकता व विभू पर भी हो कारवाई
उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग दो नंबर के धंधे को अंजाम देते हुए समाज को दूषित कर समाज में जहर फैला रहे हैं जैसे ड्रग सप्लाई करना , पॉर्न फिल्मों का निर्माण और नए नए लोगो का शारीरिक शोषण उदाहरण जैसे सिंह ने कहा आल्ट बालाजी और उसपे अश्लीलता परोसने वाली एकता कपूर और विभू अग्रवाल पर भी कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करना चाहिए।