आगामी त्योहारों को देखते हुए बुलाई गई कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक

कन्नौज दिनांक 18 जुलाई 2021
कोविड 19 के दृष्टिगत कोई भी भीड़ एकत्रित न होने दी जाए एवं मास्क का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। जनपद में परंपरागत आयोजन अपने घरों में ही किये जायें। ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखें व भीड़ के नियंत्रण हेतु पूर्व से ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। त्यौहार शांति व पूर्ण सौहार्द एवं सुरक्षित रह कर बनाएं। कांवड़ यात्रा न निकाली जाए। आषाढ़ी पूर्णिमा पर मेले का आयोजन नही किया जाएगा।
रिपोर्ट दर्शन राजपूत
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में कानून /शांति व्यवस्था की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित धर्मगुरूओं व पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने आगामी सावन मास में प्रारंभ होने वाली कांवण यात्रा, ईद-उल-जुहा(बकरीद), आषाढ़ी पूर्णिमा, रक्षाबंधन के त्योहारों को पूर्ण सद्भाव से यथा संभव अपने अपने घरों पर ही मनाएं जाने हेतु सबसे सुझाव लिए जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी धर्म के त्योहार कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावित भयावक्ता के दृष्टिगत त्योहारों को पूर्ण सौहार्द के साथ अपने-अपने घरों में ही अपने परिवार के साथ मनाए जाएंगे। उन्होंने सभी से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अत्यधिक सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के जलूस, भीड़ एकत्र न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रस्तावित पारंपरिक स्थलों पर ही कुर्बानी दी जाए एवं किसी अन्य स्थान पर कुर्बानी देने यदि आवश्यक है तो उस हेतु पूर्व से जानकारी उपलब्ध करा दी जाए जिससे साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जा सके। उन्होंने विद्युत विभाग को त्योहार के मध्य निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने, समस्त अधिशासी अधिकारी को अपने क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चूना आदि का छिड़काव मस्जिदों के समीप किये जाने, प्रातः 05 बजे से 11:00 बजे तक निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं घरों से कुर्बानी के उपरांत निकलने वाले कचरे का निस्तारण गढ्ढा कराकर किये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा मिष्ठान व अन्य भंडारण केंद्रों पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच किये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में प्रस्तावित 111 स्थलों पर बकरीद के मौके पर नमाज अदा की जाएगी जिसमें 42 ईदगाह एवं 69 मस्जिद सम्मिलित है पर पूर्ण साफ सफाई कराते हुए मस्जिद में रहने वाले मौलवी आदि द्वारा ही अधिकतम 05 व्यक्तियों द्वारा ही नमाज़ अदा किए जाने हेतु कहा गया जिस हेतु सभी ने अपनी सहमति ज़ाहिर की एवं अपने परिवारों एवं समाज के व्यक्तियों को कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने हेतु प्राण लिया गया। उन्होंने समस्त जनपदवासियों को बकरीद, रक्षाबंधन आदि त्यहार की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी से किसी भी प्रकार के सम्मेलन में सम्मिलित न होने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से अप्पील की है आगामी दिवसों में प्रत्येक वर्ष आषाढ़ी पिर्णिमा पर हरदोई, सीतापुर, औरैया, इटावा, कानपुर देहात व मध्यप्रदेश के भिंड तथा मुरैना के श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में लगने वाले मेले में प्रतिभाग किया जाता है जिसका आयोजन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नहीं किया जाएगा अतः कोई भी अनावाश्यक रूप से भिड़ न एकत्रित करे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा भी आगामी त्योहारों के संबंध में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक निर्देश दिए एव कोरोना महामारी से बचने हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन शत प्रतिशत किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को सुगमता से पूर्ण सौहार्द से त्योहार मनाने एवं किसी भी प्रकार की समस्या एवं लड़ाई व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों हेतु इमर्जेंसी पुलिस हेल्पलाइन न0 112 डायल किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने धारा 144 के दृष्टिगत भीड़ एकत्रित न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से न किये जाने के, खुले में कुर्बानी न दिए जाने, एवम समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने खेटरों में मस्जिदों आदि के पास पड़ने वाले सुअर बाड़ों को नोटिस देकर पूर्ण रूप से बंद कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी त्योहारों एवं कोरोना संक्रमण से संबंधित सभी के सुझाव सुनते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, छिबरामऊ, समस्त थानाध्यक्ष एवं पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे ।