जिलाधिकारी देवरिया व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना बघौचघाट परिसर में नवनिर्मित महिला हेल्पडेस्क कार्यालय का किया गया उद्घाटन

जिलाधिकारी देवरिया व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना बघौचघाट परिसर में नवनिर्मित महिला हेल्पडेस्क कार्यालय का किया गया उद्घाटन
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
आज दिनांक-05.06.2021 को जिलाधिकारी श्री आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा थाना बघौच घाट परिसर में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी देवरिया श्री आशुतोष निरंजन द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, जिसके उपरान्त उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आगन्तुकों के साथ सरल एवं मधुर व्यवहार करते हुए उनके समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने तथा आदि के सम्बन्ध में उचित दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सोनकर, उपजिलाधिकारी सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्रीयश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक बघौचघाट श्री नरेन्द्र कुमार राय, पीआरओ श्री नवीन चौधरी एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण थाना बघौचघाट एवं क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।